Join Us

न्यूज़ रिपोर्टर बने

 

बढ़े चलो न्यूज (Badhey Chalo News) एक मान्यता प्राप्त न्यूज़ पोर्टल है जिस पर आप देश दुनिया की हर छोटी बड़ी और ताजा खबर देख सकते हो और साथ ही “बढ़े चलो” मासिक प्रेरक पत्रिका (Monthly Motivational Magazine) भी है जिसमे विभिन्न  विषयों पर प्रेरक प्रसंग(Articles ) पढ़ सकते है

अगर आप न्यूज़ रिपोर्टर (News Reporter) बनना चाहते है अगर आपको आर्टिकल राइटिंग आती है तो आप हमारे साथ काम कर सकते है आपको किसी ऑफिस में आने की जरुरत नही है बस आपको अपने laptop या फ़ोन से काम करना है और अधिक जानकारी के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते है बढ़े चलो न्यूज़ प्रेस आईडी कार्ड प्राप्त कर बने रिपोर्टर |

 

* बने पत्रकार और दुनिया को जोड़े सच्ची खबरों से *

👉 यदि आप के अंदर पत्रिकारिता करने की क्षमता है,अगर आप सच सामने लाना चाहते है, दुनिया को आम ख़बरों से अवगत करना चाहते  हैं,  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए पत्रकारिता करते हैं या करना चाहते हैं, साहित्यकार हैं, लेखक है  या रंगमंच से जुड़े कलाकार हैं तो आप “बढ़े चलो न्यूज़: और “बढ़े चलो प्रेरक पत्रिका” के साथ एक रिपोर्टर के रूप में कार्य कर सकते है।

👉 “बढ़े चलो न्यूज़” और “बढ़े चलो पत्रिका” का  राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला/शहर/कस्बा/ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर संवाद सूत्र एवं रिपोर्टर, कैमरामैन आदि का विस्तार  किया जा रहा है। आप भी बढ़े चलो टीम में शामिल हो सकते है और एक मान्य प्राप्त पत्रकार बन सकते हैं

👉”बढ़े चलो” सरकार द्वारा पंजीकृत समाचार पत्रिका है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर  DELHIN202079243 तथा बढ़े चलो का कार्यक्षेत्र समस्त भारत है।

👉”बढ़े चलो” MSME में भी रजिस्टर्ड है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर  -UDYAM-DL-04-0002550

बढ़े चलो न्यूज़ प्रेस आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें ?
“बढ़े चलो” प्रेस ID कार्ड निशुल्क है

ID कार्ड प्राप्त करने की शर्तें

  1. ID कार्ड प्राप्त करने के लिए 5 मौलिक खबरे भेजना अनिवार्य होगा | अगर आप की ख़बरें मौलिक और सत्य पाई जाती है तो आपको प्रेस ID कार्ड डिजिटल फॉर्म में प्राप्त हो जायेगा जिसका आप ने PVC पीवीसी (प्लास्टिक) प्रिंट निकलवाना होगा और उसके साथ अपनी फोट खींच कर हमें व्हाट्सप्प 9540661919 या ईमेल (Badheychalo@gmail.com) करनी होगी |
  2. योग्यता :

संवाद सूत्र (Dialogues ): काम ही योग्यता होगी OR 10 वी पास

कैमरामैन (Cameraman): 12 वी पास

वीडियो जर्नलिस्ट (Video Journalist) : अंडर ग्रेजुएट

रिपोर्टर (Reporter)  : ग्रेजुएशन (किसी भी सब्जेक्ट से or पत्रकारिता से पास छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी)

ब्यूरों (Bureaus): मास्टर्स के साथ 5 साल का मीडिया अनुभव होना अनिवार्य होगा

फ्रीलान्स जर्नलिस्ट (Freelance Journalist): 10 साल का मीडिया अनुभव अप्लाई कर सकते है.

डाक्यूमेंट्स

1–बायोडाटा
2-10th सर्टिफिकेट
3-12th सर्टिफिकेट
4-आधार कार्ड
5- फोटो-3
6- पोलीस वेरिफिकेशन

Note :-प्रिटेंड ID कार्ड और रिबन के लिए आपको 500 RS देना होगा ( पोस्टल शुल्क अलग से )


ID MIC ( माइक आईडी )
कैसे प्राप्त करें ?

  • ID MIC प्राप्त करने के लिए आपको 2000 RS देना होगा ( पोस्टल शुल्क अलग से )

कार और बाइक स्टीकर कैसे प्राप्त करें ?

  • कार और बाइक स्टीकर के लिए 100 लागत शुल्क देना होगा (पोस्टल शुल्क अलग से )

रिपोर्टर बने रहने की शर्तें

  • महीने में कम से काम 30 ख़बरें देना अनियार्य होगा अन्यथा आपका ID निरस्त हो जायेगा

www.Badheychalo/Join-us (रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म