क्या है मंकीपॉक्स का सच ? || What Is The Truth Of Monkeypox? || Important News || Badhey Chalo News

क्या है मंकीपॉक्स का सच ? || What Is The Truth Of Monkeypox? || Important News || Badhey Chalo News

मंकीपोक्स एक नई बीमारी, संसार के 19 देशो में फैल चुकी है और आज सभी देशों के मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी
अब तक इस बीमारी के 131 पेसेंट मिल चुके है
बीमारी ऊपर से DNA वाइरस वाली, अब तो वाइरस का नाम सुनते ही डर लगने लगता है
लेकिन देश में एक परमानेंट वाइरस है आपका टेलीविजन जो किसी भी वायरस के आने से पहले ही सब के घर में उसे एक बड़े डर के साथ पहुचा देता है  ऐसा ही कुछ मंकी पॉक्स के साथ भी हो रहा
चलो जान लेते है
ये मंकीपोक्स क्या है ?
विशेषज्ञों की माने तो यह एक चेचक की तरह दिखने वाली बीमारी है जिसमे शरीर पर फफोले पड़ जाते है
WHO के अनुसार ये एक महामारी भी हो सकती है
चाइना के अनुसार अमेरिका द्वारा बनाकर फैलया जाने वाला नया वाइरस है
ये अब तक 19  यूरोपियन देशो में फ़ैल चूका है 4-5  देशो में ये बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है
विशेषज्ञों के अनुसार इसके फैलने की दर है 3.3 -30 प्रतिशत तक  भी हो सकती है
इसका डैथ रेट है 3 प्रतिशत, ये रेट निकाला गया है अब कैसे निकाला गया है पता नहीं क्यों सरकारी रिकार्ड्स के अनुसार मंकीपोक्स से अभी तक कोई मरा ही नहीं है
अब बात करें फैलने की तो ये कैसे फैलता है
१-शरीर के संपर्क में आने से
२-चिपका चिपकी से
३-एक दूसरों के कपडे प्रयोग करने से

तो जाहिर सी बात है जिसको होगा उसमें दिखेगा भी तो एक दूसरे की वस्तुएँ न इस्तेमाल करें .
इसकी पहचान क्या है
१-शरीर पर फफोले पड़ते है
२-सर दर्द
३-बदन दर्द होता है
इलाज की बात की जाये
तो मेडिकल लोबी धंधे के लिए तैयार है
मोड़ोरना जो कोरोना के लिए वैक्सीन बनाती है उसने इसके लिए भी वैक्सीन बनाना चालू कर दिया है
कई दवाई कंपनियों ने इसकी दवा भी बनाना शुरु कर दी  है
कहते है ये बीमारी बन्दर में होती थी लेकिन WHO के एडवाइजर डेविड हाइमन ने पहले कहा की यह रेव पार्टी में होने वाले सम लैंगिक सम्बन्ध बनाने से फैली है जैसे उन्होंने ये बोला चारो तरफ तहलका मच गया फिर क्या था उन्होंने बयान बदलना पड़ा
अब सभी देशों के सरकारें इस पर नजर रखे हुए है ऐसे मैं WHO  ने कहा है कि  जिस देश में यह पाया जायगा उस देश को मंकीपोक्स बीमारी वाला देश देश घोषित किया जायेगा और उस पर पाबंदिया भी लग सकती है पाबंदियों का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे।  सोच कर डर लगता है
खैर किसी के डराने से डरने की जरूरत नहीं है क्युकि अभी तक ये बीमारी  भारत में नहीं आई है और आ भी जाए तो इससे मरने का खतरा नहीं और यह जिस व्यक्ति में होगी उसमे दूर से ही दिखाई देगी तो उससे आसानी से बचा जा सकता है
तो ये था मंकी पॉक्स का सच जो आपने जान लिया अब आपकी  जिम्मेदारी बनती है कि सभी तक ये सही इंन्फोर्मशन पहुचाये जिससे सब का दर बहार निकल जाए

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *