अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट ने एक बार फिर किया सखी तीज उत्सव का आयोजन

अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट ने एक बार फिर किया सखी तीज उत्सव का आयोजन

अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट ने एक बार फिर किया सखी तीज उत्सव का आयोजन

नार्थ दिल्ली शास्त्री नगर के अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट ने 23 जुलाई को एक बार फिर से मनाया सखी तीज उत्सव,
बातादें इस ट्रस्ट की शुरुआत 2018 में की गई थी उस समय इस ट्रस्ट में कुछ ही महिलाये थी लेकिन अच्छे कार्य और अच्छे लोगों की वजह से इस ट्रस्ट में आज लगभग 700 महिलाये जुडी है जो अपने आप में महिला सशक्ति करण की एक मिशाल हैं
इसी सिलसिले में मिशाल पेश करते हुए इस सखी तीज उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 250 महिलाओं ने शिरकत की इस उत्सव में महिलाओं के लिए अनेकों खेल,कॉम्पटीशन, डांस प्रोग्राम,का आयोजन किया गया, जिससे महिलाओं में एक उत्साह की लहर दिखाई दी,

इस प्रोग्राम की ख़ास बात रही कि इसमें महिलाओँ द्वारा कई स्टालस भी लगाए गए, जिसमे कपडे, घर के सामान, ज्वेलरी आदि के स्टॉल भी दिखे जिनपर भारी भीड़ भी देखी गई।
देखते है इसकी एक झलक
इसके साथ हमने अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट की फाउंडर अंजली जैन से बात की देखते है इनका एक खास इंटरव्यू
साथी हमने बात की ट्रस्ट की प्रेसीडेंट नमिता जैन से देखते है नमिता जैन से हमारी बात चीत
साथी ही हमें मौका मिला वैशाली जैन से बात करने का जो अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट की वाईस प्रेसिडेंट है देखते है इन्हे भी
इसके साथ साथ हमने बात की मीनू जैन से जो अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट की सेक्रेटरी हैं

साथी ही हमारी बात हुई अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट की कैशियर किरन गोयल
से देखते है उन्होंने क्या कहा

इसके अलावा हमारी बात अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट की कई पदाधिकारियों से और मेंबर्स से देखते इन्हे भी
तो ये था अग्रवाल जैन महिला ट्रस्ट का सखी तीज उत्सव

इसी के साथ में राजेश आर्य लेता हूँ विदा फिर मिले ऐसी ही किसी खास खबर के साथ

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *