सेना में भर्ती की प्रकिया में बदलाव के बाद ४ साल की होगी नौकरी |अग्निपथ योजना की घोषणा | 46 हजार सैनिकों की भर्तीयां शुरू

सेना में भर्ती की प्रकिया में बदलाव के बाद  ४ साल की होगी नौकरी |अग्निपथ योजना की घोषणा | 46 हजार  सैनिकों की भर्तीयां शुरू

अब सेना में भर्ती की प्रकिया में बदलाव के बाद ४ साल की होगी नौकरी
केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए अल्पकालिक भर्ती योजना ‘अग्निपथ योजना’ की घोषणा कर दी है । इसमें 17.5 से 21 साल की उम्र के नौजवानों को चार साल के भर्ती किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें 24 से 32 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जायेगी । ‘अग्निपथ योजना’ की शुरुआत में थल सेना में 40 हजार और वायु सेना एवं नौसेना में 3 -3 हजार सैनिकों की भर्ती की जा रही है । और ये भर्तियाँ आगे भविष्य में भी होती रहेगी । इस योजना के तहत 25 फीसदी युवाओं को चार साल के बाद स्थायी रूप से शामिल भी किया जाएगा।
जो सैनिक ‘अग्निपथ योजना’ के तहत भर्ती होंगे उन्हें “अग्निवीर” कहा जायगा
इन अग्निवीरों की तनख्वाह हर महीने 30 हजार रुपये होगी , जिसमें सालाना 3,500 रुपये बढ़ाये जायेगें । इस 30 हजार रुपये की सैलरी में से कॉर्पस फंड के लिए 9,000 रुपये काटे जाएंगे, और इतनी ही रकम सरकार भी इस फंड में जमा करेगी। चार साल की सेवा के बाद ‘सेवा निधि’ में जमा यह राशि ब्याज सहित अग्निवीरों को वापस लौटा दी जाएगी, जो करीब 11 लाख 70 हजार रुपये होगी,
साथ ही बतादें इन “अग्निवीरों” को कोई पेंशन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त, “अग्निवीरों” का 48 लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा और ड्यूटी के दौरान वीरगति पाने पर उनके परिजनों को 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएंगी। अक्षमता, यानी शारीरिक विकलांगता के आधार पर मुआवजे का प्रावधान भी इसमें रखा गया है।
अब प्रश्न खड़े होते है कि
1 -4 साल बाद इन अग्निवीरों का क्या होगा
2 -क्या ये दुबारा आवेदन कर पाएंगे -(17 .5 -21) नहीं
3 -आवेदन प्रकिय्रा कब से सुरु होने वाली है

क्या होगा ‘अग्निपथ योजना’ से जनता को फायदा
1 – जवान रूल और रेगुलेशन के लिए जाने जाते है ऐसे नौजवानो की संख्या बढ़ेगी
2 -सेना निवृति से मिलाने वाली रकम से कोई काम खोल सकते है साथ ही सरकार इन लोगों लघु उद्योग के खोलने में मदद करेगी
3 – सेवा से निवृत होने की उम्र ज्यादा से ज्यादा 22 से 25 तक होगी तो और भी कार्य किये जासकते है जैसे नौकरी की तैयारी आदि

और क्या होगा सरकार को इस ‘अग्निपथ योजना’ से फायदा
सरकार के आंकड़े कहते है की सेना के बजट का 75 % सेना के अभिक्रियों को पेंसन देने में चला जाता है जो इस योजन के बाद पूरी तरह रुक जायेगा और मन ये भी जारहा है की आने वाले 20 साल में पेंसन जैसी प्रक्रिया बिलकुल बंद हो जायेगी

और क्या होगा सरकार को इस ‘अग्निपथ योजना’ से नुकसान
1 -सीखने की उम्र और कुछ कर गुजरें की उम्र 17 -25 तक ही होती है जो समय इस में चला जायगा
1 – ऐसे जवानो को सेना के अंदर की बाते पता चलगे यदि कभी जो सेना की सुरक्छा को लेकर एक बड़ा वीक पॉइंट हो सकता है

Army website link

http://joinindianarmy.nic.in/

#agnipath
#agniveer
#agnipathscheme

________________________________

News in English

Now after the change in the process of recruitment in the army, there will be a job of 4 years The Central Government has announced the short-term recruitment scheme ‘Agneepath Yojana’ for the Armed Forces. In this, youths in the age group of 17.5 to 21 years will be recruited for four years, for which they will be given 24 to 32 weeks of training. In the beginning of ‘Agneepath Yojana’, 40 thousand soldiers are being recruited in the Army and 3,000 in the Air Force and Navy. And these recruitments will continue to happen in future also. Under this scheme, 25 percent youth will also be included permanently after four years. The soldiers who will be recruited under ‘Agneepath Yojana’ will be called “Agniveer”. The salary of these Agniveers will be Rs 30,000 every month, in which Rs 3,500 will be increased annually. Out of this 30 thousand rupees salary, Rs 9,000 will be deducted for corpus fund, and the government will also deposit the same amount in this fund. After four years of service, this amount deposited in the ‘Service Fund’ will be returned to the Agniveers along with interest, which will be about 11 lakh 70 thousand rupees, Also, these “Agniveers” will not get any pension facility. In addition, an insurance cover of Rs 48 lakh will also be given to the “Agniveers” and an additional ex-gratia of Rs 44 lakh will be given to the next of kin of those who die in the line of duty. The provision of compensation on the basis of disability, that is, physical disability, has also been placed in it. Now the question arises that What will happen to these Agniveers after 1 -4 years? 2 -Will they be able to apply again -(17.5 -21) No 3- When is the application process going to start What will be the benefit of ‘Agneepath Yojana’ to the public 1 – The jawans are known for rules and regulations, the number of such youth will increase. 2- Army can open any work with the amount of retirement, as well as the government will help these people to open small scale industries. 3- The maximum age of retirement from service will be from 22 to 25, then more work can be done like preparing for the job etc. What else will the government benefit from this ‘Agneepath Yojana’ Government figures say that 75% of the army’s budget goes into giving pension to the army’s services, which will stop completely after this plan and the mind is also going that in the coming 20 years, the process like pension will be completely stopped. And what will be the loss to the government from this ‘Agneepath Yojana’ 1- The age of learning and do something, the age is only till 17 -25, which time will go in this 1 – Such soldiers will come to know about the inside of the army, if ever, which can be a big week point regarding the security of the army.

 

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *