Delhi में फ्री बिजली क्या रहेगी सबके लिए फ्री ?

Delhi में फ्री बिजली क्या रहेगी सबके लिए फ्री ?

अगर आप दिल्ली में रहते है तो ये खबर आपके लिए
अब आपको को जो फ्री बिजली मिलती थी उसे अब आपकी

 

इच्छा बना दिया गया है यदि आप फ्री बिजली लेना चाहते है तो ले, और अगर आप सामर्थवान है, और आप बिजली का बिल देना चाहते है तो आप दे भी सकते है
दिल्ली सरकार ने ये फैसला कैबिनेट की बैठक में लोगो के सुझाव के आधार पर लिया है
अब ये नियम अक्टूबर 22 से लागू होगा बता दें 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली का कोई बिल नहीं देना पड़ता है और ऐसे उपभोक्ता दिल्ली में लगभग 30 लाख 39 हजार 7 सौ 66 है।
जबकि 201से 400 यूनिट तक बिजली के खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत बिल ही देना पड़ता है और ऐसे उपभोक्ता दिल्ली में लगभग 16 लाख 59 हज़ार 9 सौ 76 हैं
अगर कुल सब्सिडी लेने वाले उपभोक्ताओं की बात की जाए तो ये संख्या 47 लाख के आस पास है जो दिल्ली में कुल उपभोक्ताओं का लगभग 86 प्रतिशत है जिसके लिए दिल्ली सरकार ने 3250 करोड़ रूपये का बजट रखा है
दिल्ली सरकार ने फ्री बिजली योजना 2016-17 से चालू की है, जो एक साल के लिए की जाती है और फिर इस योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया जाता है ख़ुशी के बात ये है कि इस इस साल भी इस योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है
सरकार फ्री की बिजली देकर देश के खजाने का कोई नुकसान तो नहीं पहुचा रही तो बतादें दिल्ली सरकार का कहना है की हम बिजली कंपनियों को बिल देते है वो भी सरकार द्वारा फालतू किये गए खर्चो से बचाकर , ये सरकार का पक्छ है जो सही भी हो सकता है
लेकिन हर सरकार का यही मकसद होना चाहिए की आम आदमी की बेसिक जरूरतों जैसे बिजली, पानी,इलाज आदि को फ्री में पूरा करे, जो सायद दिल्ली सरकार कर भी रही है
ऐसे में खुछ लोगो का मत होता है की लोगों फ्री की चीजों का इस्तेमाल करके, काम न करने की आदत हो जाती है तो बतादें बिजली पानी और इलाज से पेट नहीं भरता पेट भरने के लिए तो कामना ही पड़ता है जिस तरह से आप माँ बाप के साथ रहकर सारी चीजें फ्री यूज करते है परन्तु फिर भी आपको काम की तलाश रहती है और आप काम भी करते है

अब अगर जिन्हे लगता है फ्री होना ठीक नहीं तो अब उनके पास विकल्प है की वह बिजली का बिल पे करें,सरकारी हॉस्पिटल की वजाय प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराएं ,पानी में बिसलरी लेलें, लेकिन आम आदमी को मिलने वाली मदत को गलत न कह कर उनका मनोबल ना गिराए वैसे भी हर व्यक्ति को हर चीज पर टैक्स तो देना ही पड रहा।

 

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *