MP में कॉन्स्टेबल एग्जाम का काउंट डाउन: PEB अफसर बोले- एग्जाम नहीं टाल रहे; सेंटर पर किन बातों का ध्यान रखें, जानिए सबकुछ …

MP में कॉन्स्टेबल एग्जाम का काउंट डाउन: PEB अफसर बोले- एग्जाम नहीं टाल रहे; सेंटर पर किन बातों का ध्यान रखें, जानिए सबकुछ …

[ad_1]

मध्यप्रदेश4 घंटे पहले

मध्यप्रदेश में करीब तीन साल बाद 8 जनवरी से शुरू होने जा रहे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम तय समय पर होगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) इसे कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित करेगा। अधिकारियों के अनुसार अभी तक इसे रद्द किए जाने का प्रश्न ही नहीं है। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 13 शहरों में एग्जाम होगा। इसमें कुल 12 लाख 72 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रदेश में 4000 पदों के लिए हो रही है।

पीईबी के अधिकारियों ने दैनिक भास्कर को बताया कि कॉन्स्टेबल एग्जाम टाल नहीं रहे हैं। प्रदेश में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह एग्जाम 8 जनवरी से 17 फरवरी तक दो पालियों में होगा। सिर्फ 14 और 26 जनवरी समेत 4 दिन पेपर नहीं रहेंगे। भोपाल में 16 केंद्रों पर करीब 2.45 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पेपर के लिए परीक्षार्थी सिर्फ आर-पार दिखने वाला पेन ही ले जा सकेंगे। केंद्र में हैंड सैनिटाइज करने के बाद परीक्षार्थी को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होंगे। सबसे बड़ी बात कि परीक्षा के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को एक साथ बाहर निकाला जाएगा। केंद्र में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक में इन बातों का ध्यान रखना होगा…

परीक्षा केंद्र में प्रवेश किस तरह रहेगी?

कर्मचारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। केंद्र में प्रवेश करने से पहले हाथों को साबुन और हैंड सैनिटाइजर करना जरूरी। प्रवेश के समय, एडमिट कार्ड पर स्वघोषणा और शरीर का तापमान (थर्मो गन्स) की जांच की जाएगी। केंद्र के बाहर लैब नंबर की जानकारी नहीं होगी। उम्मीदवार को निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड में विधिवत (डिटेल्स) भरा हुआ लाना होगा।

क्या ग्रुप में खड़े हो सकते हैं?

कैंडिडेट्स को हर समय एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। किसी भी स्थिति में भीड़ नहीं लगाई जा सकती।

किन कारणों में केंद्र में प्रवेश से रोका जा सकता?

परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड में लिखित सरकार (केंद्रीय/राज्य) के covid-19 निर्देशों/सलाह का पालन नहीं करने और शरीर का तापमान तय समय से ज्यादा या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर।

क्या परीक्षा केंद्र में रफ कागज मिलेगा?

रफ कार्य के लिए कैंडिडेट्स द्वारा उपयोग के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के डेस्क पर पांच A-4 आकार की कॉपी /शीट रखी जाएगी। जरूरी होने पर अलग से शीट भी ले सकते हैं।

परीक्षा केंद्र के अंदर क्या ले जा सकते हैं?

परीक्षा के दौरान पेन-पेंसिल और रबर के साथ मास्क ले जा सकते हैं। इसके साथ परीक्षा संबंधी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ रखना होगा। एक साधारण पारदर्शी बॉल पेन, अलग से फोटो, खुद की हैंड सैनिटाइजर (50 ml) और पारदर्शी पानी की बोतल रख सकते हैं।

क्या परीक्षा के बीच में बाहर जा सकते हैं?

परीक्षा दो पालियों में होगी। एक पारी के पूरा होने पर ही उम्मीदवार को एक लाइन में बाहर जाने की अनुमति होगी। केंद्र प्रमुख के निर्देशों के बाद ही सीट से उठ सकते हैं।

रफ शीट का क्या करें?

उम्मीदवार को ड्रॉप बॉक्स के पास उपलब्ध कर्मचारियों को प्रदर्शित करने के बाद एडमिट कार्ड और रफ शीट्स को सुझाव बॉक्स में छोड़ना होगा। अगर कोई भी उम्मीदवार बॉक्स में एडमिट कार्ड या रफ शीट्स छोड़ने से चूक जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। वह परीक्षा से अयोग्य भी हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *